मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘कांग्रेस को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ा’

11:01 AM Aug 24, 2024 IST
संदीप हुड्डा

रोहतक 23 अगस्त (निस)
हरियाणा किसान कांग्रेस के वाइस चेयरमैन कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र को अपमानित कर रहे हैं भाजपाई, जनता वोट की ताकत से जवाब देगी। हरियाणा विधानसभा चुनावों में संभावित हार और प्रदेश में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में निकाली जा रही हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को मिल रहे भारी जनसमर्थन को देखकर भाजपा के नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर अपनी बौखलाहट का परिचय दे रहे हैं। शुक्रवार को संदीप हुड्डा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री जेपी दलाल का हाल ही में दिया गया बयान इसका जीता जागता प्रमाण है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप हुड्डा ने जेपी दलाल द्वारा दिए गए एक बयान के सिलसिले में कही। कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा बयान देकर भाजपा नेता ने ‘सरकार चलने नहीं देंगे’ वाले बयान से प्रदेश की जनता को धमकाया है और जनता को अपमानित करने का काम किया है। इससे साफ है कि भाजपा की लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं है और वह नोटों और धमकियों के सहारे ही सरकार चलाना चाहती है।

Advertisement

Advertisement