For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कृष्णपाल गुर्जर को केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बनने पर भाजपा नेताओं ने दी बधाई

09:00 AM Jun 11, 2024 IST
कृष्णपाल गुर्जर को केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बनने पर भाजपा नेताओं ने दी बधाई
Advertisement

फरीदाबाद, 10 जून (हप्र)

फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री के पद से नवाजा है। गुर्जर वर्ष 2014, 2019 कार्यकाल में भी राज्यमंत्री रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार उन पर भरोसा जताकर साफ कर दिया कि गुर्जर उनके भरोसेमंद हैं। उनके केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बनने की सूचना फरीदाबाद पहुंचते ही उनके सेक्टर-28 स्थित कार्यालय व सेक्टर-15 स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर नाचते व गाते हुए एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। गौरतलब है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चेहरा घोषित कर दिया। इसके बाद टिकट बंटवारे में गुर्जर को फरीदाबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया। गुर्जर ने अपने इस पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अवतार भड़ाना को हरा दिया। इसके बाद मोदी ने अपनी सरकार में गुर्जर को सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री बनाया। 2019 के लोकसभा चुनाव में गुर्जर दूसरी बार फरीदाबाद सीट से जीते। उस समय विनिंग मार्जन के लिहाज से देशभर में वह तीसरे स्थान पर रहे। गुर्जर 6 लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर दूसरी बार संसद पहुंचे तो मोदी ने फिर से उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कर उद्योग व बिजली राज्यमंत्री बना दिया।

Advertisement

तीसरी बार मोदी कैबिनेट में मिली जगह

तीसरी बार कृष्णपाल गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र प्रताप सिंह को एक लाख 72 हजार 914 मतों के अन्तर से पराजित कर दिया। गुर्जर ने रविवार को तीसरे मोदी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली तथा आज उन्हें राज्य मंत्री के पद से नवाजा गया। इस मौके पर हरियाणा के उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पलवल के विधायक दीपक मंगला, तिगांव के विधायक राजेश नागर, फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, होडल के विधायक जगदीश नायर, लोकसभा संयोजक अजय गौड, पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना, जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, यशबीर डागर, राजीव जेटली, देवेन्द्र चौधरी, मनमोहन गर्ग, गोपाल शर्मा, धनेश अदलक्खा, दीपक डागर, गोल्डी अरोड़ा, मूलचंद मित्तल, डा. आर.एन.सिंह, अजय बैंसला, पंकज सिंगला, कुशल ठाकुर, राजन मुथरेजा, फूलचंद भड़ाना, प्रवीण चौधरी, धर्मवीर भड़ाना, हरेन्द्र भड़ाना, राकेश धुन्ना,श्याम सुन्दर कपूर, पंकज पूजन रामपाल, मनमोहन भड़ाना, आदेश यादव, अजय यादव, होडल के पूर्व विधायक पुत्र हरेन्द्र रामरतन, किसान मोर्चा के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, मुकेश सिंगला सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गुर्जर को बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×