For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने का प्रयास कर रहे भाजपा नेता’

06:56 AM Dec 24, 2024 IST
‘सामाजिक ताना बाना बिगाड़ने का प्रयास कर रहे भाजपा नेता’
Advertisement

जगाधरी, 23 दिसंबर (हप्र)
विधायक अकरम खान ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। अकरम खान ने बताया कि प्रदर्शन की अगवाई पार्टी के जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि डाॅ. अंबेडकर को लेकर की गई आपत्तिजनक बयानबाजी से देश की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। डाॅ. अंबेडकर छत्तीस बिरादरी के लिए सम्मानीय है। भाजपा नेता ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान देकर सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस की सोच आपसी भाईचारा बढ़ाने की रही है। उन्होंने मंगलवार को होने वाले प्रदर्शन मेें सभी से पहुंचने की अपील की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement