भाजपाई सुक्खू पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे : सुरेश कुमार
हमीरपुर, 22 नवंबर (निस)
कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार ने शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा में अनेक गुट बन गए हैं और नेतृत्व पर कब्जा जमाना चाहते हैं, जिस कारण उन में अंतर्कलह चरम सीमा पर है। यह ग्रुप अपना-अपना वर्चस्व सिद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश सरकार पर बेबुनियाद व तथ्यहीन आरोप लगा कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र का व्यक्ति किसी मुकदमे में आरोपी बनता है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि मुख्यमंत्री भी उसमें शामिल हैं।
उन्होंने राजेंद्र राणा व कुछ भाजपा नेताओं के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए याद दिलाया कि कभी राणा का नाम भी शिमला के वुड विला कांड में उजागर हुआ था। उन्होंने राणा से प्रश्न किया कि उस कांड में राणा की भूमिका को वो कैसे देखें? सुरेश ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है, तब से प्रदेश के आर्थिकी में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं तथा अब आर्थिकी पटरी पर आ रही है लेकिन शायद भाजपा को यह बात हजम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ईमानदारी और परोपकार के लिए जाने जाते हैं । उन्होंने कहा कि जय राम सरकार को आपदा प्रबंधन के लिए 11 लाख रु पए दिए थे तथा पिछले वर्ष जो प्रदेश में आपदा आई थी उसके लिए 51 लाख रु पए दान किए थे। इसके अतिरिक्त कोरोना काल में हमीरपुर अस्पताल को कोरोना टेस्ट की मशीन खरीदने के लिए अपनी विधायक निधि से 50 लाख रु पए दिए थे । ऐसे व्यक्ति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाना भाजपा की संकीर्ण राजनीति और नकारात्मक विरोध को दिखाता है। विधायक ने कहा कि भोटा अस्पताल को बंद नहीं होने दिया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो सरकार धारा 118 में संशोधन कर सकती है। विधायक ने कहा कि भाजपा जितने भी हथकंडे अपना ले सुक्खू की सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी तथा सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है।