भाजपा नेता कर रहे हैं हिमाचल का अपमान: अनिरूद्ध सिंह
शिमला (हप्र) : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने भाजपा नेताओं पर चुनावी लाभ के लिए हिमाचल प्रदेश का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता झूठ बोलकर राज्य के 75 लाख लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने दो वर्षों में कई गारंटियों से भी आगे बढ़कर कार्य किए हैं। सरकार ने पांच गारंटियों को पूरा किया है और बाकी को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी गई, 680 करोड़ रुपये की ‘राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना’ शुरू की गई और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां दूध पर समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन भी प्रदान की है।