भाजपा नेता तावड़े पर 5 करोड़ रुपये बांटने का आरोप
मुंबई, 19 नवंबर (एजेंसी)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को भाजपा महासचिव विनोद तावड़े एक बड़े विवाद में घिर गये। बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) के नेता हितेंद्र ठाकुर ने उन पर पालघर में मतदाताओं को रुपये बांटने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुअा, जिसमें बीवीए कार्यकर्ता होटल के बाहर तावड़े के साथ बहस करते दिख रहे हैं। भाजपा ने ठाकुर के दावों को खारिज करते हुए इसे प्रचार हथकंडा करार दिया, जबकि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) ने सत्तारूढ़ दल पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने और भ्रष्ट आचरण में लिप्त होने का आरोप लगाया। तावड़े ने कहा कि वह चुनाव प्रक्रियाओं के संबंध में मार्गदर्शन देने के लिए नालासोपारा में थे। उन्होंने विपक्षी दलों को आरोप साबित करने की चुनौती दी। बीवीए विधायक ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘भाजपा के कुछ नेताओं ने मुझे सूचित किया कि विनोद तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पांच करोड़ रुपये बांटने विरार आये हैं। जिस होटल में तावड़े ठहरे थे, उसने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग बंद कर दी थी। वह (तावड़े) मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांट रहे थे।’
राहुल का तंज- ये किसके ‘सेफ’ से निकले
नयी दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तावड़े से जुड़ा वायरल वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए सवाल किया, ‘मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके ‘सेफ’ से निकले हैं? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा?’ उन्होंने मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे की ओर इशारा करते हुए तंज कसा। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस गंभीर विषय पर चुनाव आयोग मूकदर्शक बने नहीं रह सकता। सुप्रिया ने कहा, ‘भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े खुलेआम पैसे बांटने एक होटल में पहुंचे। उनके पास एक डायरी मिली, जिसमें 15 करोड़ रुपये का लेखा-जोखा है।’