मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

BJP leader Murder: सोनीपत में होली की रात BJP नेता की गोली मारकर हत्या

10:03 AM Mar 15, 2025 IST

सोनीपत, 15 मार्च (हप्र)

Advertisement

BJP leader Murder: हरियाणा के गोहाना क्षेत्र के जवाहरा गांव में होली के दिन भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। 42 वर्षीय सुरेंद्र जवाहरा को हमलावर ने सरेआम गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरेंद्र गांव में नंबरदार भी थे।

सुरेंद्र जवाहरा होली के दिन देर शाम गांव की गली में मौजूद थे, तभी उनका पड़ोसी वहां आया और उन पर गोलियां चला दीं। जान बचाने के लिए सुरेंद्र एक दुकान में घुस गए, लेकिन हमलावर ने उनका पीछा किया और सिर में और गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी।

Advertisement

  1. WhatsApp Video 2025-03-15 at 10.43.16 AM

जमीन विवाद की आशंका

बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने अपनी हमलावर की बुआ की जमीन खरीदी थी, जिससे वह नाराज था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने उन्हें जमीन पर पैर न रखने की धमकी दी थी। हाल ही में सुरेंद्र ने जमीन की जुताई कराई, जिससे नाराज होकर पड़ोसी ने माथे और पेट में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

बीजेपी में अहम पद पर थे सुरेंद्र

पहले सुरेंद्र जवाहरा आईएनएलडी (INLD) से जुड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी (BJP) जॉइन कर ली। 2021 में भाजपा ने उन्हें पंचायती राज विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही गोहाना सदर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां की मोर्चरी में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
BJP leader murderHindi NewsSonipat BJP leader murderSonipat NewsSurendra Jawaharभाजपा नेता की हत्यासुरेंद्र जवाहरासोनीपत भाजपा नेता हत्यासोनीपत समाचारहिंदी समाचार