For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा नेता प्रो. रामबिलास शर्मा ने नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण बतरा जोशी को दी बधाई

08:25 AM Mar 17, 2025 IST
भाजपा नेता प्रो  रामबिलास शर्मा ने नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण बतरा जोशी को दी बधाई
फरीदाबाद में रविवार को भाजपा नेता प्रो. रामबिलास शर्मा मेयर प्रवीण बतरा जोशी व उनके पति संदीप जोशी को बधाई देते हुए । साथ हैं पं. टिप्परचंद शर्मा व पार्षद रवि भगत। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 16 मार्च (हप्र)
निकाय चुनाव में फरीदाबाद से चुनी गई नगर निगम की महापौर प्रवीण बतरा जोशी को उनके निवास पर जाकर भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने उनको बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ उनके समधी और बल्लभगढ़ से विधायक पूर्व मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई पंडित टिप्पर चंद शर्मा व वार्ड नंबर-3 के नवनिर्वाचित पार्षद रवि भगत भी मौजूद थे। पूर्व मंत्री शर्मा ने प्रवीण जोशी के पति और भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप जोशी को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत भाजपा की और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और फरीदाबाद के मंत्रियों और विधायकों द्वारा के विकास कार्यों पर फरीदाबाद के लोगों ने मुहर लगाई है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रवीण बतरा जोशी ने मेयर चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल करके यह साबित कर दिया है कि फरीदाबाद की जनता आज भी पूरी तरह भाजपा के साथ है।
प्रो. शर्मा ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर यह साबित कर दिया है कि विकास व सुशासन की राजनीति भाजपा करती है। इसलिए भाजपा में जनता विश्वास जता रही है। जनता की अपेक्षाओं और भरोसे पर नवनिर्वाचित मेयर व पार्षद खरे उतरेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement