BJP नेता फणींद्र नाथ बोले- तकनीकी शिक्षा व नवाचार के दम पर भारत 2047 तक बनेगा वैश्विक महाशक्ति
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 21 अप्रैल
भाजपा के प्रदेश महासचिव (संगठन) फणींद्र नाथ शर्मा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा व नवाचार के दम पर भारत 2047 तक वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इसमें नई शिक्षा नीति, डिजिटल इंडिया, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई ) व सांस्कृतिक समावेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत समानता, न्याय, बंधुत्व, समान शिक्षा व सबको शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण उपकरण है जिससे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में छात्रों व युवा वर्ग की सबसे निर्णायक भूमिका होगी। फणींद्र नाथ शर्मा सोनीपत के कामी रोड पर स्थित पूर्ण मूर्ति कैंपस का दौरा करने के दौरान अपने विचार रख रहे थे।
उन्होंने पूर्ण मूर्ति कैंपस में मौजूद शैक्षणिक सुविधाओं का जायजा लिया । उन्होंने खास तौर पर कैंपस में चल रहे एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग व एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी हासिल की और सुविधाओं को देखकर प्रसन्नता जताई।
इससे पहले पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा.विजयपाल नैन, उनकी माता मूर्ति देवी व सचिव गौतम नैन ने भाजपा के दिग्गज नेता फणींद्र नाथ शर्मा को बुके, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया । उनके साथ भाजपा के गुड़गांव जिला प्रभारी संदीप जोशी, गुरुग्राम की पूर्व जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश प्रमुख भाजपा कार्यालय निर्माण विभाग हरविंद कोहली, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी कैप्टन भूपेंद्र व भाजपा लीगल सेल के सह संयोजक अमर भारती भी मौजूद रहे।
फणींद्र नाथ शर्मा ने यह जानकर खुशी जताई कि पूर्ण मूर्ति कैंपस व यहां से पढ़कर निकले विद्यार्थियों ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। उन्होंने कहा कि छात्रों को कल के सक्षम और सशक्त युवाओं के रूप में तैयार करने में संस्थान अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है, यही छात्र आगे चल कर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा.विजयपाल नैन को इसके लिए बधाई दी और उनका हौसला भी बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि यह संस्थान जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, एक दिन अवश्य यह विश्वविद्यालय का दर्जा हासिल करेगा। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एमडी इंजी.संघदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, डायरेक्टर ट्रेनिंग नवनीत मेहता, कैंपस डायरेक्टर कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार आदि ने भी भाजपा नेताओं का कैंपस में पहुंचने पर उनका आभार जताया ।
पूर्ण मूर्ति कैंपस को विश्वविद्यालय बनाना हमारा सपना : डा.विजयपाल नैन
पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा.विजयपाल नैन ने कहा कि हमारा सपना है कि जल्द ही यह संस्थान विश्वविद्यालय का दर्जा हासिल करे। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को कैंपस में पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा । उनकी मंशा भी है कि उनके विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद स्टार्टअप शुरू करें और जॉब क्रिएटर बनें।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का ढेर नहीं है बल्कि जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का माध्यम है और इसके बिना शिक्षा अधूरी है। उन्होंने कहा कि नेल्सन मंडेला के शब्द भी उन्होंने प्रोत्साहित करते हैं। नेल्सन मंडेला ने कहा था कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं। उन्होंने भाजपा नेता फणींद्र नाथ शर्मा को भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में पूर्ण मूर्ति कैंपस भी अपना पूरा योगदान देगा।