मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा नेता ने किया लंगर हाल का लोकार्पण

08:09 AM Jun 10, 2025 IST
पिहोवा के गांव दीवाना में लंगर हाल का उद्घाटन करते भाजपा नेता। -निस

पिहोवा (निस) :

Advertisement

भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी ने नगरपालिका वार्ड नंबर 11 की 41 लाख की बनने वाली गली के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य अंत्योदय की नीति पर चलकर लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और प्रदेश का चौमुखी विकास करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के मामलों में हर दिन नये आयाम स्थापित कर रहा है। इसके बाद गांव दीवाना में 36 बिरादरी के लिए लंगर हाल का लोकार्पण किया व गांव में युवाओं के स्वास्थ्य के लिए जिम का उद्घाटन किया। इस मौके नगरपालिका अध्यक्ष आशीष चक्रपाणि ने कहा कि वर्तमान सरकार राज नहीं, जनसेवाओं में विश्वास करती है।

Advertisement
Advertisement