भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने सुनीं लोगों की समस्याएं
बहादुरगढ़, 9 जनवरी (निस)
गांव नूना माजरा से मेहंदीपुर डाबौदा तक सड़क बनवाने की मांग को लेकर मेहंदीपुर डाबौदा की पंचायत ने बृहस्पतिवार को भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक से मुलाकात की।
दिनेश कौशिक ने पंचायत को आश्वासन दिया कि जल्द ही उक्त मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात भी की।
बहादुरगढ़ हलके के ग्रामीण व शहरी से अनेक लोगों ने दिनेश कौशिक को बिजली, पानी, गली निर्माण, सीवरेज व नालों की सफाई सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
समस्याएं सुनने के बाद दिनेश कौशिक ने संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द समस्याओं के समाधान के बारे में कहा है। वहीं बामड़ौली के ग्रामीणों ने दिनेश कौशिक से गांव में संत शिरोमणि कबीर दास के नाम से भवन व कम्यूनिटी सेंटर बनवाने की मांग की।
दिनेश कौशिक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी।