भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कार्यकर्ताओं संग सुना पीएम का मन की बात कार्यक्रम
बहादुरगढ़, 27 अप्रैल (निस)
भाजपा विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बूथ नंबर 178 (ब्रह्म सेवा समाज समिति) पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम का 121वां एपिसोड सुना। दिनेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए न केवल भाजपा कार्यकर्ता बल्कि आमजन में बेहद उत्साह रहता है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को कड़ी सजा देने की बात दोहराई। अपने मन की बात कार्यक्रम में
पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश आतंकी हमले की तस्वीरें देखकर दु:खी है, हर भारतीय का खून खौल रहा है। इस दु:ख में पूरी दुनिया भारत के साथ है। ये हमला आतंकियों की कायरता को दिखाता है।
सेक्टर-6 में प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
सेक्टर-6 स्थित सामुदायिक केंद्र में रविवार को एग्जिबिशन हुई। मुख्यातिथि के रूप में भाजपा विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक ने शिरकत की, जबकि वशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा मौजूद रहे। यहां पहुंचने पर उनका बलविंदर मित्तल समेत अन्य ने फूल मालाओं से अभिनंदन किया। दिनेश कौशिक ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के कारीगरों ने भाग लिया। साथ ही प्रदर्शनी को रोचक बनाने के लिए लक्की ड्रा व फ्री गिफ्ट भी रखे। इस दौरान अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा रक्त के अलावा आंखों व त्वचा की जांच भी नि:शुल्क की गई।