भाजपा नेता बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर गैंग रेप का आरोप
सोलन, 15 जनवरी (निस)
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक जय भगवान उर्फ रॉकी मित्तल पर एक महिला ने गैंग रेप का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार, मामला 3 जुलाई 2023 का है। दोनों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के कसौली थाने में गत 13 दिसंबर को रेप का केस दर्ज किया गया, जिसका खुलासा अब हुआ है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
महिला का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उसे जबरन शराब पिलाकर रेप किया और उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भी बनाई। उसे जान से मारने की धमकी भी दी, जिसके कारण वह डर गयी थी।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 जुलाई 2023 को वह अपनी एक सहेली के साथ कसौली घूमने आयी थी और एक होटल में ठहरी थी। शाम करीब 7 बजे वह दोनों घूम रही थीं, तब उसी होटल में ठहरे दो लोग मिले और उनसे बातचीत शुरू हो गयी। उनमें से एक मोहन लाल बड़ौली (जो खुद को राजनेता बता रहा था) और दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान (जिसने खुद को गायक बताया) था। बातें करते-करते वह उन्हें अपने कमरे में ले गये। महिला का आरोप है कि रॉकी मित्तल ने उसे अपनी म्यूजिक एलबम में रोल देने और बड़ौली ने सरकारी नौकरी का झांसा दिया। शिकायत के अनुसार, दोनों ने जबरन शराब पिलाने के बाद धमकाकर रेप किया, जबकि सहेली को भी धमकाकर एक तरफ बैठा दिया। महिला का यह भी आरोप है कि करीब दो महीने पहले उन्होंने डराकर पंचकूला बुलाया और वहां झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की।
‘भयावह साजिश’
मोहन लाल बड़ौली ने आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘आरोप झूठे हैं और बेबुनियाद हैं। यह मेरी प्रतिष्ठा और राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने की एक भयावह साजिश है।