मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ईरान में फंसे लुधियाना निवासी की मदद के लिए भाजपा नेता ने केंद्र से लगाई गुहार

07:17 AM Jun 21, 2025 IST

होशियारपुर (एजेंसी):

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य अविनाश राय खन्ना ने ईरान में फंसे लुधियाना के एक युवक की सुरक्षित वापसी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई। विज्ञप्ति के अनुसार, खन्ना ने बताया कि शाहपुरी इंडस्ट्रीज के मालिक सिमरदीप सिंह 10 से 13 जून तक तेहरान में आयोजित एक व्यापार प्रदर्शनी में भाग लेने ईरान गए थे, लेकिन इस क्षेत्र में ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के कारण वह कथित रूप से ईरान के शूमाल क्षेत्र में फंसे हुए हैं और भारत लौटने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। परिवार की अपील के बाद, खन्ना ने सिमरदीप की सुरक्षित वापसी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और विदेश मंत्रालय से औपचारिक संपर्क कर त्वरित कूटनीतिक प्रयास किये जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और आशा व्यक्त की कि सिमरदीप सिंह जल्द ही सुरक्षित भारत लौटेंगे।

Advertisement
Advertisement