भाजपा नेता अनिल खत्री ने सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम
बहादुरगढ़, 25 अगस्त (निस)
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनिल खत्री ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना। खत्री ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के 113 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने इस बार बायो डिग्रेडेबल मैटिरियल के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। इसको लेकर अरूणाचल के युवाओं के सराहनीय प्रयास की कहानी भी सुनाई। प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान को मिले सहयोग और समर्थन के लिए देशवासियों को बधाई भी दी है। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के बाद भाजपा युवा नेता अनिल खत्री ने कहा कि भारत की रग रग में देशप्रेम समाया हुआ है। प्रधानमंत्री ने जब हर घर तिरंगा अभियान की शुरूवात की, तभी से देशवासियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के जोश का प्रकटीकरण भी किया। इस बार जम्मू कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक भव्य तिरंगा यात्रा देखने को मिली है। अनिल खत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से अनेकता में एकता के प्रतीक भारत का हर नागरिक गौरव के साथ अपने घर, गाड़ी और प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने में गर्व का अनुभव कर रहा है। इस मौके पर सुरेश जून, नरेन्द्र छिकारा, दिनेश छिल्लर, सुनील खत्री, सत्यनारायण शर्मा और बलवान कादियान समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।