भाजपा नेता अनिल खत्री ने मांडौठी गांव में किया जनसम्पर्क
बहादुरगढ, 16 अगस्त (निस)
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनिल खत्री ने जनसम्पर्क अभियान के तहत शुक्रवार को मांडौठी गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की। दलाल खाप 84 के प्रधान भूप सिंह से भी आशीर्वाद लिया। गांव की बैठकों में ग्रामीणों के साथ बैठकर चुनावी चर्चा भी की। अनिल खत्री ने ग्रामीणों को बताया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास का काम किया है। पात्र बुजुर्गों की पेंशन अब घर बैठे बन रही है और उन्हें पूरी पेंशन मिल रही है। गरीब परिवारों को राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा ही वो प्रदेश है जो 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का काम कर रहा है। कच्चे कर्मचारियों को रिटायरमेंट तक सेवा सुरक्षा की गारंटी देने का काम भी नायब सरकार ने किया है। इस मौके पर सुरेश जून,नरेंद्र छिकारा परकाश दलाल जसवंतदलाल सीटू दलाल सुधीर पहलवान दिनेश छिल्लर सोम कुमार टेकराम हूड़ा मनीष टेकेदार काला ठेकेदार सुनील खत्री सत्यनारायण शर्मा सेठ दलाल और राजेंद्र दलाल भी उनके साथ मौजूद रहे। अनिल खत्री ने विधानसभा चुनावों के लिए खेल कोटे से भाजपा की टिकट पर दावा जताया है।
पिछले दिनों सांसद धर्मबीर भी अनिल खत्री की दावेदारी का समर्थन कर चुके हैं। अनिल खत्री हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव और हरियाणा ओलंपिक संघ के सह सचिव भी हैं।