भिवानी, 14 दिसंबर (हप्र)BJP leader भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महिलाओं और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने सखी बीमा योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।BJP leader इस योजना के तहत करीब 33 हजार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर बीमा सखी बनाया जाएगा और उन्हें मानदेय भी दिया जाएगा। वाल्मीकि ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए हर वर्ग को लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने राज्यसभा में रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाए जाने का भी जिक्र करते हुए इसे महिलाओं को प्रोत्साहन देने की भाजपा की नीति का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं से आज प्रदेश का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है।