BJP Leader आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों को भाजपा का समर्थन
संगरूर, 29 दिसंबर (निस)
BJP Leader भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने रविवार को डीसी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों के धरने में शामिल होकर उन्हें हरसंभव समर्थन देने का आश्वासन दिया।
खन्ना ने भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक नेता जॉनी सिंगला से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से संघर्ष कर रहे इन शिक्षकों की जायज मांगों पर पंजाब सरकार का ध्यान नहीं है।
BJP Leader मीडिया से बातचीत में खन्ना ने कहा कि पिछले कई महीनों से चल रहे इस धरने के दौरान शिक्षकों पर लाठियां बरसाई गईं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। शिक्षकों की मांगें जल्द पूरी होनी चाहिए ताकि अनशन समाप्त हो सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे कैबिनेट मंत्रियों हरपाल चीमा और अमन अरोड़ा से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।