मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

घोटाले का गठबंधन साबित हुई भाजपा-जजपा सरकार : माजरा

10:51 AM Sep 18, 2024 IST
कलायत के गांव कैलरम में मंगलवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते प्रत्याशी रामपाल माजरा।-हप्र

कलायत, 17 सितंबर (निस)
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष एवं कलायत से विधानसभा प्रत्याशी रामपाल माजरा ने गांव कैलरम, वजीर खेड़ा, खरक पांडवा, रामगढ़, चौशाला, जुलानी खेड़ा, बालू, बड़सीकरी कलां व खुर्द, कमालपुर तथा भालंग आदि करीब एक दर्जन गांवों में तूफानी दौरा कर जनसभाओं में चश्मे के निशान पर वोट डालने की अपील की। रामपाल माजरा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार व अब भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश में अपराधों का बोलबाला रहा।
प्रतिदिन व्यापारियों व राजनेताओं से फिरौती मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में चौधरी देवीलाल की नीतियों वाली सरकार बनाना चाहते हैं। माजरा ने कहा कि भाजपा व जजपा ने गठबंधन सरकार में रहते हुए मिलकर प्रदेश को लूटने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा की सरकार में शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, धान घोटाला, इलेक्ट्रो बांड, सहकारिता घोटाला समेत अनेक घोटाले हुए हैं। भाजपा सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार रहा। अभय चौटाला ही ऐसे नेता हैं जो एसवाईएल के लिए न्याय युद्ध लड़ चुके हैं। भाजपा व कांग्र्रेस से तंग आई प्रदेश की जनता जन नायक चौधरी देवीलाल व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की जन हितैषी सरकार को याद कर रही है।

Advertisement

Advertisement