मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमएसपी को लेकर महज दावे कर रही भाजपा-जजपा : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

10:20 AM Oct 25, 2023 IST
रोहतक में मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व सीएम हुड्डा। -निस

रोहतक, 24 अक्तूबर (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा द्वारा एमएसपी को लेकर महज थोथे दावे किए जा रहे हैं। सच्चाई यह है कि इस सरकार के कार्यकाल में एमएसपी सिर्फ कागजों तक सीमित है। उन्होंने खुद पूरे प्रदेश की मंडियों का दौरा किया। मंडियां धान से अटी मिली लेकिन सरकार द्वारा सुचारू खरीद नहीं की गई। किसान, मजदूर और आढ़ती समेत सभी परेशान नजर आए क्योंकि सरकार ने जानबूझकर धान और बाजरा की खरीद देरी से शुरू की। इसके चलते बाजार में फसल के रेट गिर गए और किसानों को एमएसपी से कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ी। पूर्व सीएम नेे दशहरा के मौके पर पत्रकारों से कहा कि अगर सरकार शुरुआत में ही खरीद कर देती तो किसानों को अच्छे रेट मिल सकते थे।

Advertisement

पूर्व सीएम ने दबाया बटन, धू-धू कर जला रावण

रोहतक (हप्र): दशहरा उत्सव में महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी महाराज के सानिध्य में रामलीला उत्सव कमेटी के मुख्य संरक्षक राजेश जैन व पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने की। जेड ग्लोबल स्कूल के एमडी डॉ. चन्द्र गर्ग, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदन गोयल, समाजसेवी पवन तायल भी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता कमेटी के प्रधान सुभाष तायल ने की। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश जैन ने दशहरा पर्व की शुरूआत पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 110 फुट के रावण, 90 फुट का मेघनाथ व 100 फुट का कुंभकरण के पुतलों में पहले तीर कमान से तीर छोड़ा और रिमोट का बटन दबाकर दहन किया।

Advertisement
Advertisement