भाजपा कर रही बीसी-ए, बीसी-बी को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल : विशाल गुर्जर
जगाधरी, 28 फरवरी (हप्र)
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी विशाल गुर्जर ने हरियाणा भाजपा सरकार पर नगर निगम, नगरपालिकाओं,नगर परिषद, व पंचायतों में बीसीए व बीसीबी का आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा को पिछड़ा वर्ग विरोधी बताते हुए कहा कि यह दल बीसीबी व बीसीए को सिर्फ वोट के लिए तो इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन उन्हें आरक्षण देने को लेकर गंभीर नहीं है।
विशाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार इन वर्गोंं का आरक्षण छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगरपालिका, नगर परिषद व पंचायत समिति में बीसीबी व बीसीए की जनसंख्या के अनुपात में आधा गिना जा रहा है। भाजपा द्वारा यह पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय है।
विशाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के लोगों को धोखा देने की आदत बना चुकी भाजपा सरकार अब पिछड़ा वर्ग के लिए तय आरक्षण को नियमों ओर शर्तों के दाव पेंच में उलझने का खेल खेल रही है। गुर्जर ने कहा कि हम पिछड़ा वर्ग के हकों की आवाज बुलंद करते हुए सरकार को घेरने का काम करेंगे।