छुट्टी की आड़ में चुनाव टालने की कोशिश कर रही भाजपा
पानीपत, 25 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत रविवार शाम को पानीपत ग्रामीण हलके की गोपाल कालोनी का डोर टू डोर दौरा किया और कालोनी वासियों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं घोषणाओं से अवगत करवाया। पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और भाजपा सरकार ने तो पहले ही अपनी हार मान ली है। भाजपा द्वारा छुट्टी की आड़ लेकर एक अक्तूबर को प्रदेश में होने वाले चुनाव को टालने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। जिससे लगता है कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर के चलते भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर घबरा रही है। बिल्लू कादियान ने कहा कि मतदाता छुट्टियों में कहीं पर भी बाहर घूमने नहीं जाएगा और मतदाता तो इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करके ही घूमने जाएगा। प्रदेश की जनता ने इस बार पूरी तरह से बदलाव का मन बनाया हुआ है। चुनाव में अब भाजपा सरकार का प्रदेश से जाना और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का आना तय है।