मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा 7,113 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर पार्टी

10:45 PM Jan 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (एजेंसी)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 31 मार्च, 2024 तक 7,113.80 करोड़ रुपये और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास 857.15 करोड़ रुपये की धन राशि थी। निर्वाचन आयोग को मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार भाजपा ने गत वर्ष 1,754.06 करोड़ रुपये खर्च किए, जो एक साल पहले के मुकाबले 60 प्रतिशत अधिक है। इसकी तुलना में कांग्रेस ने 619.67 करोड़ रुपये खर्च किए। भाजपा को चुनावी बॉण्ड से 1,685.69 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त हुआ। सत्तारूढ़ दल ने वर्ष के दौरान 2,042.75 करोड़ रुपये का अन्य चंदा भी प्राप्त किया। कांग्रेस ने 2023-24 के दौरान कुल 1,225.11 करोड़ रुपये का धन प्राप्त किया। इसमें चुनावी बॉण्ड के माध्यम से प्राप्त 828.36 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉण्ड की व्यवस्था पर रोक लगा दी थी।

Advertisement

Advertisement