भाजपा वोट के लिए कर रही जाति और धर्म की बात : राव दान सिंह
भिवानी, 29 अप्रैल (हप्र)
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के भिवानी हलके के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ सोमवार को सीआर रिजॉर्ट में हवन के साथ हुआ। राव दान सिंह ने गांव गोलागढ़ जाकर पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत चौधरी बंसीलाल की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। भिवानी पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
राव दान सिंह ने शहर के बाबा लोहड़ पीर, हनुमान जोहड़ी मंदिर, बाबा जहरगिरी मंदिर और जोगीवाला शिव मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और संत जनों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर राव दान सिंह पत्रकारों से भी मुखातिब हुए। जजपा के लीगल सैल के प्रदेश सचिव मेहरचंद सांगवान जजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राव दान सिंह ने चुनाव कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव भाजपा और जनता के बीच में है। 5 लाख से जीत का दावा करने वालों का दावा इनके 400 पार नारे की तरह फुस्स साबित होगा।
पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक किरण चौधरी द्वारा दो दिन पहले यह कहने कि दान सिंह ने गत चुनाव में श्रुति चौधरी के लिए जबरदस्त कार्य किया था, हम भी वैसे ही काम करेंगे के मायने पूछे जाने पर दान सिंह ने कहा- मैं तो साधारण व्यक्ति हूं और पूरे मन से श्रुति चौधरी के लिए कार्य किया था।
किरण चौधरी का कहने का अर्थ हमने तो यही लगाया है कि वे भी हमारी पूरी मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव सरकार बदलने के साथ-साथ देश के संविधान को बचाने का चुनाव है। इस देश की आजादी के लिए लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं। उस समय देश को चलाने के लिए संविधान बनाया गया। जिसमें बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने सबको समान अधिकार के साथ वोट डालने का अधिकार दिया।
आज वही अधिकार भाजपा सरकार हमसे छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि पिछ्ले 10 साल से भाजपा सरकार में है, लेकिन अब ये दो करोड़ रोजगार की बात पर वोट क्यों नहीं मांगते? भाजपा के पास दिखाने के लिए काम नहीं है तो वोट के लिए केवल जाति और धर्म की बात करती है। उन्होंने कहा कि आज देश-प्रदेश का हर वर्ग भाजपा के शासनकाल से दुखी है और इंतजार कर रहा है कि वोट की चोट से इस दु:ख का बदला ले सके।
इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य संदीप सिंह, पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी, पूर्व विधायक सोमबीर सिंह, शिवशंकर भारद्वाज, अनिरुद्ध चौधरी, कुंवर लाल सिंह, नीलम अग्रवाल, ईश्वर शर्मा प्रधान, नंद किशोर अग्रवाल, पवन बुवानीवाला, अशोक बुवानीवाला, अजय वैद वाल्मीकि, राव अक्षत सिंह, प्रदीप गुलिया, अजय हलवासिया, अभिजीत लाल सिंह, सतबीर रतेरा, प्रिया ग्रेवाल, सीपीएम नेता कामरेड ओम प्रकाश, जगदीश मंढोलीवाला, तकदीर ग्रेवाल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व नागरिक मौजूद थे।