भाजपा कह रही दुष्यंत की जांच करायेंगे, दुष्यंत राज खोलने की बात कह रहा : दीपेंद्र
सफ़ीदों, 13 मई (निस)
सफ़ीदों के हॉट गांव में देर सांय कांग्रेस पार्टी के सोनीपत प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की प्रचार सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन के राज में भ्रष्टाचार में दोनों दल के नेता इस कदर डूबे थे कि अब भेद खुलने पर दुष्यंत कह रहा है कि भाजपा के राज खोलूंगा जबकि भाजपा कह रही है कि दुष्यंत की जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि 10 साल के राज में डबल इंजन बताई गई गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार, अपराध, रोजगार व उद्योग के मुद्दों पर पूरी तरह से फेल हुई है और किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी इन्होंने किसी को भी, यहां तक कि देश की बेटियों को भी नहीं बख्शा, सबका उत्पीड़न किया। दीपेंद्र ने कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी का यह आलम है कि युवा बड़ी संख्या में डिप्रेशन के शिकार हैं जिनमें बहुत सारे युवक नशे की लत में पड़ गए हैं और कुछ देश में रोजगार सुलभ न होने की स्थिति में जमीन बेचकर विदशों में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कोई भी इंडस्ट्रियल एरिया विकसित नहीं किया। दीपेंद्र ने कांग्रेसी उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी को लोकसभा चुनाव की जीत की अग्रिम बधाई देते हुए लोगों से आग्रह किया कि जीत तो पक्की है, देखें आप मार्जिन ज्यादा से ज्यादा कितना बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बेलगाम हो चुकी है और इसका सबसे ज्यादा असर हरियाणा पर है। आज सफीदों के बाजार में चली गोली का जिक्र करते हुए दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा में फ़िरौतियां मांगी जा रही हैं, लूटपाट की जा रही है। भाजपा के राज में बदमाशों को बढ़ावा मिला है। उन्होंने चेतावनी दी कि हरियाणा में परिवर्तन निश्चित है और अत्यंत निकट है
इसलिए बदमाशों को चाहिए कि वे समय रहते हरियाणा छोड़ दें वरना उनके लिए ठीक नहीं होगा। कांग्रेस की इस जनसभा में विधायक बलबीर वाल्मीकि, जगबीर मलिक, इंदुराज व सफीदों के कांग्रेसी विधायक सुभाष गांगोली ने भी संबोधित किया।