भाजपा दल नहीं, विचारधारा है : सुमन बहमनी
यमुनानगर (हप्र) : भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर रविवार को संजय विहार स्थित अपने निवास पर मेयर सुमन बहमनी ने परिवार के साथ पार्टी का ध्वज लगाकर विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हमारी ये यात्रा राष्ट्र निर्माण और जन सेवा को समर्पित है और हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। सुमन बहमनी ने कहा कि भाजपा ने स्थापना से लेकर आज तक राष्ट्रसेवा, सुशासन और विकास के संकल्प को लेकर जो यात्रा शुरू की थी, वह आज एक मजबूत और समर्पित संगठन के रूप में देश और जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को लेकर पार्टी ने न सिर्फ देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है, बल्कि प्रत्येक नागरिक के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम भी किया। मेयर ने कहा कि हम गौरव महसूस करते हैं कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, एक विचारधारा है जो राष्ट्रवाद, पारदर्शिता और जनसेवा की भावना से ओतप्रोत है।