मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा न जवान की, न किसान की, केवल धनवान की : दीपेंद्र

06:36 AM Feb 08, 2024 IST

चंडीगढ़, 7 फरवरी (ट्रिन्यू)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी की तरफ से अंतरिम बजट पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि बहुमत में विनम्रता होनी चाहिए। इसलिये सरकार विपक्ष की सकारात्मक आलोचना को सकारात्मक रूप से ले। उन्होंने हरियाणा के मंजूरशुदा बड़े प्रोजेक्ट गिनाते हुए सवाल किया कि बजट में न तो इनका कोई जिक्र है न ही इनके लिये एक रुपये का आवंटन किया गया। मनेठी एम्स, बाढ़सा एम्स के बचे हुए 10 संस्थान, महम का इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गोहाना रेल कोच फैक्टरी, गुरुग्राम में बनने वाले भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, दिल्ली-सोनीपत-पानीपत और दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर हाईस्पीड रेल कॉरिडोर आरआरटीएस को एक रुपये का बजट नहीं मिला। उन्होंने किसान, नौजवान, पहलवान, संविधान सबकी बात करते हुए कहा, यह सरकार न तो किसान की है न जवान की है, न संविधान की है। सरकार की नीतियों से साबित हो गया है कि ये सिर्फ धनवान की है।
उन्होंने अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना लागू होने से पहले सेना में चयनित सभी 1.5 लाख युवाओं की तत्काल ज्वाइनिंग दी जाए। अग्निपथ योजना न तो देश की सेना के हित में है, न देश के हित में है और न ही देश के युवाओं के हित में है।

Advertisement

Advertisement