पढ़े-लिखे युवाओं को सस्ते मजदूर बना रही बीजेपी : हुड्डा
चंडीगढ़, 28 नवंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी हरियाणा के युवाओं को कच्चे और सस्ते मजदूर बनाने की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि खाली पड़े दो लाख पदों पर पक्की भर्तियों के बजाय कौशल विकास निगम के जरिए कच्चे कर्मचारी लगाए जा रहे हैं, जो बेहद कम वेतन पर काम कर रहे हैं। हुड्डा ने कहा कि कौशल निगम में न तो किसी तरह की मेरिट है, न योग्यता, न आरक्षण, न पारदर्शिता, और न ही कोई पद या पेंशन की व्यवस्था है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने बिना किसी मानक के कौशल निगम के जरिए भर्तियां करना शुरू कर दिया है, जिससे हरियाणा के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। हुड्डा ने कहा कि जिस प्रदेश में युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार और काम के मुताबिक वेतन नहीं मिलता, उसका भविष्य अंधकारमय होगा।
हुड्डा ने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल (2005-2014) के दौरान लगभग 2 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं, जबकि बीजेपी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में न तो पर्याप्त भर्तियां कीं, न ही रिटायर हुए कर्मचारियों की जगह पर नई नियुक्तियां की।