मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली बिलों में गैरजरूरी चार्ज जोड़कर जनता को लूट रही भाजपा : हुड्डा

08:00 AM Jan 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage

चंडीगढ़, 29 जनवरी (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर बिजली बिलों में गैरजरूरी चार्ज जोड़कर जनता से अवैध वसूली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महंगाई से जूझ रही जनता पर सरकार लगातार बोझ बढ़ा रही है। अब ‘नॉन एनर्जी चार्ज’ के नाम पर उपभोक्ताओं को उनकी खपत से भी अधिक बिल थमाए जा रहे हैं।
हुड्डा ने कहा कि बिजली कनेक्शन लेते समय उपभोक्ता पहले ही सिक्योरिटी जमा करवाते हैं, फिर भी नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर अतिरिक्त वसूली की जा रही है। इससे परेशान लोग अपने बिल ठीक करवाने के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई नया पावर प्लांट नहीं लगाया और न ही बिजली उत्पादन बढ़ाया, लेकिन दरें लगातार बढ़ाई जा रही हैं। हाल ही में सरकार ने 84 लाख उपभोक्ताओं पर 47 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (एफएसए) लगाया, जिससे 201 यूनिट बिजली खर्च करने पर उपभोक्ताओं को 94.47 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

Advertisement

Advertisement