मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही : जितेंद्र भारद्वाज

08:28 AM Dec 23, 2023 IST
गुरुग्राम में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 22 दिसंबर (हप्र)
विपक्ष के 146 सांसदों के निलंबन के बाद केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में सड़कों पर उतर आए। पार्टी कार्यालय के बाहर एकजुट होकर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस मौके पर जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा किस तरह लोकतंत्र की हत्या कर रही है, देश की जनता देख रही है। आज विपक्ष जनता की आवाज संसद में उठाना चाहता है तो सरकार आम जनता की आवाज उठाने वाले सांसदों को निलंबित कर देती है। इससे साफ पता चलता है कि आज भाजपा सत्ता के नशे में कितनी चूर है। इस सरकार ने यह साबित कर दिया है कि यह सरकार आम लोगों व गरीबों के लिए कुछ भी नहीं करेगी। भाजपा की सरकार ने देश के एयरपोर्ट, रेलवे समेत सैकड़ों सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में दे दिया है इस सरकार ने सरकारी नौकरी को खत्म करने का काम किया है आज बेरोजगारी से पूरे देश का युवा परेशान है बावजूद इसके यह सरकार आम जनता की समस्याओं पर बात नहीं करना चाहती।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, वरिष्ठ नेता राव वीरेंद्र बिल्लू, वर्धन यादव, वरिष्ठ नेता पंकज डावर, वरिष्ठ नेता कुलराज कटारिया, पीसीसी सदस्य पंकज भारद्वाज, पूर्व विधायक रामबीर, कुलदीप कटारिया, महेश घोड़ारोप, अमित भारद्वाज, प्रदीप खटाना, मनीष खटाना, युवा नेता अशोक उल्लावाश, युवा नेता निशित कटारिया, युवा नेता भारत मदान, युवा नेता मनोज आहूजा, युवा नेता राजीव यादव, सुनील वर्मा, मुकेश सिंगला, रमन वर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा, महावीर बोहरा, जयसिंह हुड्डा, सूबे सिंह एडवोकेट, मुकेश डागर, नरेश यादव, चेयरमैन सतबीर पहलवान, सूबे सिंह पटौदी, राजेन्द्र लोकरा, रज्जू चेयरमैन, जितेंद्र बेरवाल, दिनेश शर्मा, पर्ल चौधरी, निर्मल यादव, पूजा शर्मा, सुशील टुलर, जवाहर लाल, सुनील यादव, विजय पाल ठाकरान, रोहित शर्मा, करमबीर खटाना, रवींद्र निमोठ, सुभाष शर्मा, राकेश शर्मा, लाला त्यागी, हबीब, नाथौली, अशोक रोहिल्ला, विक्की राघव, महेश शर्मा, नरेंद्र नंबरदार, नौरंग खटाना, जवाहर सरपंच, विकास शर्मा, धर्मेंद्र, ऋषिराज अंबावता आदि मौजूद रहे।

Advertisement

नूंह में भी विरोध प्रदर्शन

इसी तरह का विरोध प्रदर्शन नूंह में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में किया गया। आफताब अहमद के साथ पुन्हाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास, तावडू से पूर्व विधायक शहीदा खान, पीसीसी सदस्य महताब अहमद व शरीफ़ अड़बर मौजूद रहे। कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं संग जिला मुख्यालय से शहर होकर गांधी पार्क नूंह पहुंचे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास ने कहा कि विपक्ष की ओर से गृह मंत्री से बयान मांगना स्वाभाविक था लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं देने पर अड़ी हुई थी, इसलिए संसद के भीतर विरोध प्रदर्शन हुए। तावडू से पूर्व विधायक शहीदा खान, पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ़ सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement