For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जनता को जाति-धर्म के झगड़ों में उलझा रही भाजपा : आशा हुड्डा

08:56 AM May 14, 2024 IST
जनता को जाति धर्म के झगड़ों में उलझा रही भाजपा   आशा हुड्डा
रोहतक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा का स्वागत करतीं महिलाएं। -निस
Advertisement

रोहतक, 13 मई (निस)
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को जाति-धर्म के नाम पर उलझाकर झगड़े कराने का काम कर रही है। एससी, ओबीसी, गरीब और किसान परिवारों के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा दलित-पिछड़ों के आरक्षण को छीनने के मकसद से ही देश के संविधान को बदलना चाहती है, कयोंकि सत्ताधारी पार्टी का मानना है कि अगर वंचित वर्गों के बच्चे अच्छी शिक्षा और रोजगार हासिल कर लेंगे तो वो जाति-धर्म की राजनीति में नहीं फसेंगे। इसलिए भाजपा कभी नहीं चाहेगी कि ये बच्चे आगे बढ़ें और उनके चंगुल से बाहर निकल जाएं। आशा हुड्डा ने यह बात शहर में आयोजित जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील की। भाजपा ने अपने कार्यकाल में सफाई कर्मियों, आशा वर्करों, आंगनवाड़ी वर्करों और मिड डे मील वर्करों पर जमकर लाठियां बरसाईं। अब वोट की चोट से उन लाठियों का जवाब देना का वक्त आ गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement