For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हिम केयर योजना पर राजनीति कर रही है भाजपा : हर्षवर्धन

06:42 AM Aug 08, 2024 IST
हिम केयर योजना पर राजनीति कर रही है भाजपा   हर्षवर्धन
Advertisement

शिमला, 7 अगस्त (हप्र)
उद्याेग एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि नालागढ़ में स्थापित होने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क को केंद्र सरकार की शर्तों पर विकसित करते तो हिमाचल प्रदेश को किसी प्रकार का लाभ नहीं होना था। इसलिए प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए मेडिकल डिवाइस पार्क को अपने स्तर पर बनाने का निर्णय लिया है। पार्क के लिए अधिग्रहण की गई 265 एकड़ जमीन के पच्चीस प्रतिशत भूमि 66.5 एकड़ पर पार्क बनेगा। इसके अलावा शेष भूमि पर हरित उद्योगों को बाजार मूल्य पर भूमि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से प्राप्त हुई तीस करोड़ की धनराशि शीघ्र लाैटाई जाएगी।
उद्याेग एवं संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान बुधवार को शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि निजी अस्पतालों में हिम केयर योजना बंद किए जाने के मामले में विपक्षी भाजपा द्वारा राजनीति की जा रही है और प्रतिशोध की भावना से काम हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम सरकार ने ऐसे निजी अस्पतालों को हिम केयर योजना के लिए इंपेनलमेंट कर दिया था, जिनमें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं थी। हिम केयर याेजना में जैसे ही सरकार को फर्जीवाड़ा होने की शिकायतें मिली, तुरंत सरकार ने कदम उठाया। आयुष्मान योजना को लेकर उन्होंने कहा कि इस योजना में हिमाचल सरकार का पैसा भी खर्च होता है। आयुष्मान योजना के लिए 85 करोड़ का बजट खर्च हुआ, जिसमें से 45 करोड़ केंद्र और 40 करोड़ हिमाचल सरकार ने हिस्सा दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×