For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर भ्रमित कर रही भाजपा : मुमताज पटेल

09:11 AM Apr 23, 2025 IST
नेशनल हेराल्ड केस को लेकर भ्रमित कर रही भाजपा   मुमताज पटेल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मुमताज पटेल फरीदाबाद में प्रैस वार्ता को सम्बोधित करती हुईं। साथ है रोहताश बेदी, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, तरुण तेवतिया व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 22 अप्रैल (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मुमताज पटेल ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड केस राजनीति से प्रेरित है और केंद्र की भाजपा सरकार की राजनीति का हिस्सा है, सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर मनी लॉड्रिंग की झूठी साजिश रच भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज देशभर में कांग्रेस पत्रकार वार्ताएं कर लोगों के समक्ष यह सच उजागर कर रही है कि नेशनल हेराल्ड मामले के माध्यम से केंद्र सरकार अपनी नाकामियां छुपाने और लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपना भ्रष्टाचार नहीं दिखाई देता, मात्र 11 सालों में वह देश की सबसे अमीर पार्टी बन गई है, यह कैसे संभव हो सकता है, इसकी जांच क्यों नहीं की जाती। मुमताज पटेल मंगलवार को फरीदाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मैगपाई टूरिज्म काम्पलेक्स में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी रोहताश बेदी, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, तरुण तेवतिया, नीरज गुप्ता, अनिल नेताजी, रिंकू चंदीला, अशोक रावल मौजूद रहे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुमताज पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की विरासत संभालने वाले नेशनल हेराल्ड जैसे समाचार पत्र, जिसे एजीएल संचालित करती थी, को आर्थिक संकट से उबारने और पत्रकारिता को बचाने के उद्देश्य से कांग्रेस ने 90 करोड़ का अंशदान दिया ताकि संस्थान के खर्चे पूर्ति हो सके, जिसकी डिटेल ईडी के पास है। उन्होंने बताया कि भाजपा देशभर में झूठ फैला रही है इसलिए अब कांग्रेस को सामने आकर लोगों को सच बचाने की जरूरत पड़ी है। उन्होंने कहा कि यंग इंडियन ने एजीएल अधिग्रहण कर ली है, यह पूरी तरह से गलत हैए यंग इंडियन ने इसे टेकओवर नहीं किया बल्कि वह स्वयं इसे स्वतंत्रता से चला रहे है। यंग इंडियन केवल इसका शेयर होल्डर बना है, वह भी बाकि अन्य शेयर होल्डरों की सहमति से। मुमताज पटेल ने कहा कि वक्त आ गया है कि बीजेपी और आरएसएस के झूठे दुष्प्रचार को बेनकाब किया जाए। इस मौके पर अनीशपाल, वेदपाल दायमा, बाबूलाल रवि, डाॅ. सौरभ, राजकुमार शर्मा, इशांत कथूरिया, संजय सोलंकी, राहुल सरदाना मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement