भाजपा ने रोहतक की अनदेखी की बदलाव का आया समय : भूपेंद्र हुड्डा
11:32 AM Sep 22, 2024 IST
Advertisement
रोहतक, 21 सितंबर (निस)
नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की भाजपा सरकार ने रोहतक की जबरदस्त अनदेखी की साढे नौ साल के शासन में रोहतक में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगा, कोई बड़ा पैकेज नहीं मिला। शनिवार देर शाम को पूर्व सीएम जनता कॉलोनी में कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बत्तरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके हर संघर्ष में रोहतक परछाई की तरह साथ खड़ा रहा है। आप भरोसा रखो पहले जितना काम आपके लिए किया अब की बार उससे दोगुना करके दिखाएंगे।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत भूषण बत्तरा उनके छोटे भाई है, विधानसभा में उन्होंने रोहतक की आवाज को बहुत जबरदस्त तरीके से उठाई, लेकिन भाजपा सरकार की नियत में खोट था जो उन्होंने उनके सुझावों को नहीं माना। उन्होंने कहा कि भारत भूषण बत्तरा को वोट देना मतलब उन्हें मजबूत करना है।
Advertisement
Advertisement