For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा ने बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों की अनदेखी की : सहगल

10:00 AM Apr 16, 2024 IST
भाजपा ने बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों की अनदेखी की   सहगल
Advertisement

हिसार 15 अप्रैल (हप्र)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) की राज्य परिषद के सदस्य एवं अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ के राष्टीय चेयरमैन एमएल सहगल ने जारी एक बयान में कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में एक देश-एक चुनाव लागू करने का वादा किया है, लेकिन इसमें बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों की अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 400 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अंदरखाते डा. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के स्थान पर नया परिवर्तित संविधान बनाने की तैयारी में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि बात तो यह भी सामने आई है कि नये संविधान का ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है। इसको लागू करने के लिए 400 सीटों की आवश्यकता होगी। इसलिए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए प्रचार कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×