For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा ने बिजली महंगी कर जनता को दिया झटका: राठी

07:10 AM Apr 05, 2025 IST
भाजपा ने बिजली महंगी कर जनता को दिया झटका  राठी
Advertisement

पंचकूला, 4 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा की जनता को अब लगने लगा है कि उसने भाजपा सरकार को चुनकर गलती कर दी। अब जनता पश्चाताप कर रही है। सरकार ने लोगों को झटके देने शुरू कर दिए हैं। यह दावा आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा अध्यक्ष एवं प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश सुरेंद्र राठी ने किया। राठी ने कहा कि हरियाणा की जनता महंगाई से पहले ही परेशान थी। अब जनता को जोर का झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बिजली 40 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ोतरी कर दी गई है। 200 यूनिट से ज्यादा खर्च करने वाले उपभोक्ताओं पर 47 पैसे प्रति यूनिट का फ्यूल और पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज अतिरिक्त लगाकर पहले ही जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल चुकी है।
सुरेंद्र राठी ने कहा कि हरियाणा में पहले ही बिजली बहुत महंगी थी। इसको कहते हैं कि सर मुंडवाते ही ओले पड़े। और इतनी महंगी बिजली होने के बावजूद पूरा समय बिजली नहीं आती । दूसरी तरफ हरियाणा की लगती हुई पंजाब सरकार है जो 300 यूनिट फ्री देकर भी 24 घंटे बिजली सप्लाई दे रही है। हरियाणा बिजली की दरों में बढ़ोतरी होने पर कोई भी निवेदक उद्योग लगाने के लिए नहीं आएगा और पहले ही हरियाणा से उद्योग पलायन कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पहले साल में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि एक सुनियोजित नीति के तहत वह जनता की जेब पर डाका डाल रही है। राठी ने मांग की कि बढ़ी हुई बिजली की दर सरकार तुरंत वापस ले । यह जनता के साथ अत्याचार है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement