मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाजपा ने 10 साल में सबसे ज्यादा युवाओं को किया बर्बाद : सुरजेवाला

10:47 AM Sep 09, 2024 IST
कैथल में रविवार को अायोजित 'युवा है बदलाव' सम्मेलन में सुरजेवाला का स्वागत करते दीक्षित गर्ग, राजन सेठ व अन्य। -हप्र

कैथल, 8 सितबर (हप्र)
यहां एक निजी पैलेस में युवा कांग्रेस के हलकाध्यक्ष दीक्षित गर्ग व युवा नेता राजन सेठ द्वारा ‘युवा है बदलाव’ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि रणदीप सुरजेवाला पहुंचे। उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मोटरसाइकिलों, ट्रैक्टरों के काफिले के साथ युवा सम्मेलन में पहुंचे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल के शासन में सबसे ज्यादा युवाओं को बर्बाद व प्रताड़ित किया है। बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन पर है। युवा रोजगार जमीन बेचकर विदेशों की तरफ पलायन कर रहे हैं। गलत एजेंट के चक्कर में विदेशों में मौत का ग्रास बन रहे हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार व हरियाणा की नायब सैनी सरकार आंख मूंदकर तमाशबीन बनी हुई है। सुरजेवाला ने कहा कि सरकारी विभागों में लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हैं। लगभग 13,000 पद खत्म किए जा चुके हैं। सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। सरकारी व पक्की भर्ती बंद की जा चुकी है। एचकेआरएन के माध्यम से युवाओं को भ्रमित कर उनके भविष्य व जिंदगी के साथ धोखा किया जा रहा है।
इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुशीला शर्मा, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास मित्तल, पार्षद मोहन लाल शर्मा, निशांत खुरानिया, अश्वनी शोरेवाला, गौरव मित्तल, जोनी मित्तल, सोनू सेठ, पारस मित्तल, अश्वनी शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement