मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा ने जमीन और मकान आम आदमी की पहुंच से किया दूर : हुड्डा

11:10 AM Dec 04, 2024 IST

चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कलेक्टर रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते जमीन के रेट आसमान छूएंगे और आम आदमी का अपनी जमीन व मकान खरीदने का सपना अब सपना ही बनकर रह जाएगा। हरियाणा के इतिहास में कभी भी इस तरह कलेक्टर रेट में इतनी भारी बढ़ोतरी नहीं की गई। इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा पूरी तरह गरीब और मध्यम वर्ग विरोधी पार्टी है।
उन्होंने कहा कि इसका एक नमूना तब भी देखने को मिला था जब भाजपा ने हूडा के प्लॉट का आवंटन नीलामी के आधार पर करने का फैसला लिया था। इसके चलते सेक्टर के प्लॉट्स के रेट भी रातों-रात बढ़ गए थे और गरीब व मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो गए थे। प्रदेशभर से कई प्रतिनिधिमंडलों ने इस बारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने बात रखी। सभी ने कहा कि सरकार का यह फैसला जनता पर भारी बोझ साबित होगा।
उन्होंने कहा कि कई जगह तो कलेक्टर रेट में 20 से 250 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई है। आमतौर पर यह बढ़ोत्तरी 5 से 10 प्रतिशत ही होती थी। लेकिन बार तो सरकार ने हर गली, मोहल्ले और गांव के हिसाब से अलग-अलग दरों में बढ़ोत्तरी कर डाली।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के इस फैसले से कोई भी खुश नही है और इसका चौतरफा विरोध हो रहा है। इसलिए इस बेतहाशा बढ़ोत्तरी के फैसले को वापस लेते हुए इसे 5-10 प्रतिशत तक सीमित करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement