For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा ने विकास, निवेश, उद्योग पर लगाया फुल स्टॉप : सचिन कुंडू

10:07 AM Jul 24, 2024 IST
भाजपा ने विकास  निवेश  उद्योग पर लगाया फुल स्टॉप   सचिन कुंडू
Advertisement

पानीपत, 23 जुलाई (हप्र)
पानीपत ग्रामीण हलके से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन कुंडू ने मंगलवार को यहां बताया कि भाजपा को अपने ‘नॉन स्टॉप हरियाणा’ के नारे को बदलकर ‘फुल स्टॉप हरियाणा’ कर लेना चाहिए क्योंकि इस सरकार ने 10 साल में प्रदेश में निवेश, औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, खिलाड़ियों के सम्मान, फसलों के दाम, शिक्षा व स्वास्थ्य तंत्र विस्तार पर फुल स्टॉप लगाने का काम किया है। भाजपा सरकार में अगर कुछ नॉन स्टॉप है तो वह बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशा और युवाओं का विदेश में पलायन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में एक स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, 6 मेडिकल कॉलेज, एम्स और कैंसर इंस्टीट‍्यूट जैसे बड़े संस्थान बने जबकि 641 नए ग्रामीण अस्पताल सीएचसी व पीएचसी बने लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे इन कार्यों पर फुल स्टॉप लगा दिया और प्रदेश में कोई भी बड़ा स्वास्थ्य संस्थान नहीं बनाया। भाजपा ने 2014 में सत्ता संभालते ही प्रदेश में विस्तार ले रहे शिक्षा तंत्र पर भी फुल स्टॉप लगा दिया और करीब 5 हजार स्कूलों को बंद कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×