9 सालों में भाजपा ने मेवात को कुछ नहीं दिया : आफताब अहमद
गुरुग्राम, 17 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने बीते 9 साल में मेवात की जनता के लिए क्या कार्य किए हैं। मामला चाहे प्रदेश के विकास का हो या कानून व्यवस्था का, सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। आफताब अहमद ने पूछा कि शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ को सरकार क्यों तबाह करने में लगी है। उन्होंने कांग्रेस विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से नूंह में रेडियोलॉजिस्ट की मांग की थी। तब मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक मांग पूरी नहीं की गई। कांग्रेस सरकार ने 100 सीटों का डेंटल कॉलेज भी यहां मंजूर किया था, फिर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और भाजपा-जजपा सरकार ने आज तक डेंटल कॉलेज की एक ईंट नहीं रखी। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग -248 ए के नूंह से अलवर बार्डर तक फोरलेन के काम को भाजपा सरकार ने 9 साल से रोक रखा है, लोग सड़क दुर्घटना में मारे गए हैं, लेकिन भाजपा जजपा सरकार को कोई फिक्र नहीं है।