भाजपा ने किया बाबा साहेब के सपने को साकार : हरविंद्र कल्याण
करनाल/घरौंडा, 20 अगस्त (हप्र/निस)
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने मंगलवार को क्षेत्र के 6 गांवों का दौरा किया। घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव नलीपार टिल्ला, नसीरपुर, जम्मूखला, मुस्तफाबाद, ढाकवाला रोड़ान व ढाकवाला गुजरान के ग्रामीणों ने भाजपा के 10 साल के कार्यों पर सहमति जताते हुए तीसरी बार भी भाजपा को समर्थन देने का आश्वासन दिया।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर के दिखाए रास्ते ओर उनके बनाये नियमों पर सिर्फ भाजपा सरकार ने कार्य किया है, जिस तरह आज किसी योजना के लाभ के लिए किसी व्यक्ति को बार-बार किसी व्यक्ति विशेष से विनती नही करनी पड़ती सिर्फ आवेदन के लिए अपने कागजात ऑनलाइन कराने पड़ते है ओर उस व्यक्ति को घर बैठे उस योजना का लाभ मिल जाता है। इससे साबित होता है कि भाजपा ने बाबा साहेब के सपने को साकार किया है। आज गरीब परिवारों के योग्य बच्चों को नौकरियों के लिए भटकना नहीं पड़ रहा ओर न ही कोई सिफारिश ढूंढ रहे, क्योंकि उनकी काबिलियत के आधार पर उनको नौकरी मिल रही है। वरना इससे पहले नौकरियां बेची जाती थी, और योग्य बच्चे भटकते रहते थे।