मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गरीब लोगों के हकों पर भाजपा ने डाला डाका : उदयभान

09:48 AM Mar 31, 2024 IST
गुरुग्राम में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेते कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, प्रभारी दीपक बावरिया, अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया व अन्य। -हप्र

गुरुग्राम, 30 मार्च (हप्र)
भाजपा सरकार ने हमेशा ही गरीब और दलितों के अधिकारों का हनन किया है। यह कहना है हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान का। उदयभान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बैठक में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया, अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बागड़ी भी मौजूद रहे।
चौधरी उदयभान ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बुजुर्गों की पेंशन और गरीबों का राशन कार्ड काटने का हथियार है। बिना किसी जानकारी व जांच-पड़ताल के सरकार धड़ल्ले से लोगों की पेंशन व राशन बंद कर दिया गया। परिवार पहचान पत्र में लोगों की अनाप-शनाप आय दिखाकर अब तक करीब 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन और करीब 10 लाख गरीब परिवारों के राशन कार्ड काटे जा चुके हैं। बुजुर्ग और गरीब परिवार अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें कोई समाधान नजर नहीं आ रहा। चौधरी उदयभान ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में इस हद तक गड़बड़झाला है कि 10 साल से दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी करने वाले शख्स को तो बीपीएल सूची में डाल दिया गया और गरीब विधवाओं का नाम इस सूची से उड़ा दिया गया। चौधरी उदयभान ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजने के लिए नई-नई नीतियां लागू की।

Advertisement

Advertisement