भाजपा ने सदैव जनता को धर्म और जाति के नाम पर गुमराह किया : कुमारी सैलजा
सिरसा, 15 अप्रैल (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा धर्म और जाति के नाम पर जनता को गुमराह किया है और झूठे वादों के बल पर सत्ता में आई है। सैलजा ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता से किए गए वायदों से मुकर रही है, जैसे महिलाओं के लिए लक्ष्मी योजना, युवाओं के लिए रोजगार, और एचकेआरएन कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा।

कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं के खाते में 2100 रुपये प्रति माह डालने की बात कही थी, लेकिन इस वादे का कोई जिक्र बजट में नहीं किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, लेकिन एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का सिलसिला शुरू कर दिया है। सैलजा ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई के कारण प्रदेश में नशा और अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। सैलजा ने कहा, "भाजपा ने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करना चाहिए था, लेकिन ये सब केवल झूठे वादे थे।"
समाज के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान का योगदान
सैलजा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनंद सरोवर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थीं, जहां संस्थान की संचालिका राजयोगिनी बीके बिंदू ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सैलजा ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के समाज के लिए किए गए योगदान की सराहना की और कहा कि यह संस्था व्यक्ति के आत्म विकास और जनकल्याण में मददगार है।
नशे के खिलाफ सैलजा की चेतावनी
सैलजा ने नशे के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता जताई और कहा, "छोटी मछलियों को पकड़ने से नशा खत्म नहीं होगा।" उन्होंने सरकार से नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने की अपील की।
सैलजा ने गांव कालांवाली में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान को बचाना है, क्योंकि यह संविधान ही देश और समाज की सुरक्षा का आधार है।
शोक संवेदनाएं
सैलजा ने चंद्रशेखर मेहता के पिताश्री जयदयाल मेहता के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। साथ ही, उन्होंने सुरेंद्र सिंह वेदवाला के दामाद प्रीतम सिंह के निधन पर भी शोक व्यक्त किया।