भाजपा सरकारें किसान विरोधी ही नहीं बल्कि जन विरोधी भी
करनाल, 3 मई (हप्र)
एनसीपी व इनेलो के साझा प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा ने शुक्रवार को गांव अहर, कुराना, छिछडाना, अलूपुर नैन, नारा, मतलौडा, शेरा में सभाओं को सम्बोधित किया और भाजपा की डबल इंजन की सरकारों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारें किसान विरोधी ही नहीं बल्कि जन विरोधी भी हैं। हरियाणा प्रदेश का कृषि में सबसे ज्यादा योगदान है। यहां के किसानों, मजदूरों, महिलाओं व युवाओं ने अपनी मेहनत से हरियाणा को नंबर-1 पर पहुंचाया। कृषि प्रधान होने के कारण यहां के कृषि आधारित लघु उद्योगों की स्थापना हुई। जिससे शहरी व्यापारी भाई व दस्तकारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए व तरक्की हुई। पशुपालन, डेयरी उद्योगों का विकास हुआ व छोटे-छोटे दुकानदारों को भी उसका लाभ मिला। परंतु खेद के साथ कहना पड़ता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिसका नेतृत्व वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने साढ़े 9 साल किया। उनकी नीतियों ने हरियाणा को गर्त में धकेल दिया है। उन्होंने सबसे पहली चोट किसान व किसानी पर करके यहां के किसान, मजदूर छोटे व्यापारी सभी को कंगाल बना दिया है, आज बेतहाशा बेरोजगारी की मार के कारण करनाल लोकसभा का युवा विदेश की तरफ पलायन कर रहा है। इस सबके लिए जनता भाजपा प्रत्याशी को कठघरे में खड़ा करेगी। मराठा वीरेंद्र वर्मा ने शुक्रवार को चुनावी प्रचार शुरू करने से पहले राजेन्द्र धनखड़ बूटाना को पार्टी का पटका पहनाया और पार्टी मे शामिल करवाया। राजेन्द्र धनखड़ भाजपा के पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी रहे है। गांव अहर की बिलाणा-पान्ना चौपाल में ग्रामीणों से खचाखच भरे स्थल को देखकर मराठा वीरेंद्र वर्मा गदगद दिखाई दे रहे थे।
‘जनता एनसीपी व इनेलो के साथ खड़ी’
मतलौड़ा में कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि आप लोगों की मेहनत रंग लाएगी और आपके प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा को भारी बहुमत देकर जनता संसद में भेजेगी। मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि जनता अब एनसीपी व इनेलो के साथ खड़ी हो चुकी है। करनाल व कुरुक्षेत्र में बदलाव की हवा चलने लगी है और जो सारे हरियाणा को चपेट में ले लेगी। इस अवसर पर उनके साथ जिला पानीपत के इनेलो अध्यक्ष हेमराज, एनसीपी के जिला अध्यक्ष मराठा राजवीर चोपड़ा, जगदीश जागलान व लखपत एनसीपी व इनेलो हलका अध्यक्ष इसराना, रिशिपाल पांचाल प्रदेश महासचिव, सूर्यभान पूर्व सरपंच, विजेंद्र, राकेश मौजूद रहे।