केंद्र में तीसरी बार भी बनेगी भाजपा सरकार : सुषमा अत्री
उचाना, 11 दिसंबर (निस)
खटकड़ गांव में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता देवेंद्र अत्री की पत्नी सुषमा अत्री ने हिस्सा लिया। सरपंच सतबीर द्वारा भाजपा नेता देवेंद्र अत्री का पगड़ी पहना कर स्वागत किया। हरियाणवी वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर सुषमा अत्री ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को जो जीत मिली है उसका डंका पूरी दुनिया में बजा है। पीएम नरेंद्र मोदी की जन हितैषी नीतियों पर तीन राज्यों के मतदाताओं ने भाजपा को सत्तासीन करके संदेश दिया है कि केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार होगी पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे।
उन्होंने कहा कि हर बदलाव में महिलाओं की भूमिका अहम होती है। देश की आजादी से लेकर देश की प्रगति में महिलाओं का योगदान रहा है। महिलाओं के हितों के लिए कोई काम कर सकता है तो वो पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल।
इस मौके पर सीमा, सविता, नीलम, बंती, मनीषा, सीमा खटकड़, सतबीर, रोहतास, रामपाल, सीलू, राममेहर खटकड़ समेत कई लोग मौजूद रहे।