For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों के कर्ज माफ किये, गरीबों पर थोपा टैक्स : अभय चौटाला

07:23 AM May 16, 2024 IST
भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों के कर्ज माफ किये  गरीबों पर थोपा टैक्स   अभय चौटाला
हिसार के गांवों में बुधवार को चुनाव प्रचार करते इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला। -हप्र
Advertisement

हिसार, 15 मई (हप्र)
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को हिसार से इनेलो की उम्मीदवार सुनैना चौटाला के पक्ष में सिसाय, उकलाना और उचाना में बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वोट आपका है, विश्वास आपका है और फैसला भी आपने करना है। लेकिन वोट डालने से पहले कुछ बातों पर जरूर विचार करना। आपने आज से दस साल पहले कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया और बीजेपी को सत्ता में लाने का काम किया। बीजेपी को सत्ता में लाए तो इसलिए थे क्योंकि कांग्रेस ने अपने दस साल के शासन में अनेक घोटाले किए और लूट मचाई। वहीं पिछले दस सालों में बीजेपी ने कांग्रेस की राह पर चलते हुए अनेक घोटालों को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया। रेल बेच दी, एयरपोर्ट बेच दिए, सरकारी और अर्ध सरकारी संस्थानों को बेच दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने जो वादे देश के लोगों से किए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया बल्कि वादों के उलट किसान, कमेरा, छोटा व्यापारी, कर्मचारी, युवा और बुजुर्ग समेत सभी वर्गों को गर्त में पहुंचा दिया। किसानों को एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किया वो आज तक पूरा नहीं किया। बीजेपी सरकार ने गरीबों के उपर टैक्स लगाए हैं और पूंजीपतियों के 18 लाख करोड़ के लोन माफ किए। कुल मिलाकर मोदी की गारंटी पूरी तरह से फेल हो चुकी है और इन लोकसभा चुनावों में जनता देश और प्रदेश की सत्ता से बाहर उखाड़ फैकेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement