मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मेवला महाराजपुर में भाजपा सरकार ने किया समस्याओं का समाधान : गुर्जर

10:30 AM Jul 17, 2023 IST
फरीदाबाद में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मेवला महाराजपुर में ढाई एकड़ में बनने वाले बारात घर का शिलान्यास करते हुए। साथ हैं विधायक सीमा त्रिखा। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 16 जुलाई (हप्र)
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को कहा कि विकास कार्य करने की नियत होनी चाहिए, नियत नहीं होगी तो कोई कुछ नहीं कर सकता। केंद्रीय मंत्री गुर्जर और विधायक सीमा त्रिखा ने यहां सामुदायिक भवन मेवला महाराजपुर का शिलान्यास किया। जिसका निर्माण लगभग सात करोड़ बीस लाख रुपये की राशि से किया जाएगा। गुर्जर ने बताया कि आज मेवला महाराजपुर में ढाई एकड़ में बारात घर का शिलान्यास किया है। पहले इसमें 40 गुणा 60 साइज के हॉल बनने थे, लेकिन अब इसकी ड्राइंग बदल कर 60 गुणा 120 साइज के हॉल बनाए जाएंगे और यह बारात घर पूरी तरह वातानुकूलित होगा। यह हरियाणा का सबसे पहला और बड़ा बारात घर जिला फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर में बनेगा। 2014 से पहले और आज का मेवला महाराजपुर देख लो फर्क साफ दिखाए देगा। 2014 से पहले यहां कितनी समस्याएं थीं और हमारी भाजपा सरकार ने यहां लोगों की समस्याओं का समाधान किया। हमें यहां सीवर, पानी की लाइन, सीमेंटेड सड़क, अस्पताल, अंडरपास, रेलवे फाटक पर एलिवेटेड फुटओवर ब्रिज और अब बारात घर का जल्द निर्माण करवा रहे हैं। नहर पार के 24 गांवों के जो काम सीवर और पानी की लाइन के रह गए थे उनको भी जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। सभी गांवों में सीवर और पानी की लाइन डाली जाएंगी। फरीदाबाद जिला में ड्रेनेज की समस्या को देखते हुए अमृत-2 योजना में बाइस सौ करोड़ रुपये की लागत से पूरे फरीदाबाद के ड्रेनेज सिस्टम को बदलकर नया ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा। इस अवसर पर एचएसवीपी एक्सईएन अजीत सिंह, तिलक राज बैंसला, सतपाल प्रधान, अनिल नागर, दीपक बैंसला, छत्रपाल, जयदेव बैंसला, देवेंद्र चौधरी, बाबू नंबरदार, उमा लाल, संजू चपराना, लिक्खी चपराना, बन्नी चपराना, सुनील यादव सहित समस्त गांव की सरदारी व अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘भाजपा‘सरकारगुर्जरमहाराजपुरमेवलासमस्याओंसमाधान
Advertisement