‘भाजपा सरकार किसानों की दुर्दशा की तरफ ध्यान दे’
उकलाना मंडी, 14 अक्तूबर (निस)
उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल सोमवार को उकलाना कि नयी अनाज मंडी का दौरा किया तथा किसानों व व्यापारियों से बात की। विधायक ने कहा कि किसानों की फसलों की दुर्दशा हो रही है, परंतु उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है।
चुनाव से पहले पहले फुसलाकर एमएसपी तथा उससे ऊंचे भाव दिलाने की बात करने वाले अब कहीं नजर नहीं आ रहे। उन्होंने जिला उपायुक्त से बात कर उकलाना मंडी को फतेहाबाद जिला के राइस मिलर के लिए भी खोलने की मांग की, जिस पर उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने फतेहाबाद जिला प्रशासन को लिख दिया है तथा जल्दी ही उकलाना के लिए यह अप्रूवल मिल जाएगी। विधायक ने नरेश कहा कि अनाज मंडी में धान आए कई दिन हो गए, लेकिन खरीद के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं हो रहा।
नरेश सेलवाल ने भाजपा सरकार से मांग की कि वह पहले जश्न मनाने के बजाय किसानों की हो रही दुर्दशा की तरफ अपना ध्यान दे। विधायक नरेश सेलवाल नयी अनाज मंडी धरना दे रहे किसानों के बीच पंहुचे और किसानों की समस्या को सुना और सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार किसानों की समस्या का हल करें नहीं तो वे भी किसानों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे।