किसानों से किया वादा निभाए भाजपा सरकार : माकपा
जींद (जींद), 14 दिसंबर (हप्र)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आंदोलनरत किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार किसानों से किये अपने वादे को निभाए। शनिवार को माकपा के जिला सचिव कामरेड कपूर सिंह व कामरेड रमेश चंद्र ने जींद में कहा कि किसान आंदोलन के खिलाफ भाजपा सरकार सख्त रवैया अपना रही है, जिसकी माकपा कड़ी निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि असल में किसान कोई नई मांग नहीं कर रहे बल्कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का जो वादा किया था, साथ में किसान आंदोलन की समाप्ति पर भी सरकार ने लिखित में दिया था कि फसल पर लागत का डेढ़ गुना भाव दिया जाएगा, खरीद के लिए कानून बनाया जाएगा, बिजली बिल 2020 रद्द किया जाएगा व लखीमपुर खीरी के किसानों के हत्यारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया।
वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा विवादित बयान देकर किसानों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां तक नशे की बात है, पिछले 11 साल से केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार शासन में है, जो नशे के खिलाफ केवल बड़ी बात ही करती है, कार्रवाई नहीं।