मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को सशक्त बनाने के लिए भाजपा सरकार कर रही कार्य : कृषि मंत्री

08:52 AM Jun 21, 2024 IST

जगाधरी, 20 जून (निस)
हरियाणा के कृषि मंत्री एवं किसान कल्याण मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी केन्द्र सरकार ने किसान हित को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। कृषि मंत्री कंवरपाल ने खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार जताया है। कृषि मंत्री ने प्रदेश के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी राजग की सरकार ने एक दिन पूर्व अपने कैबिनेट फैसले के तहत पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी केन्द्रीय कैबिनेट ने इस निर्णय के तुरन्त बाद किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए खरीफ की 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाकर देश के किसानों को बहुत ही बड़ी सौगात दी है। कृषि मंत्री कंवरपाल नेे बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के रूप में एक क्लिक से करोड़ों रुपये की राशि सीधे देश के किसानों के बैंक खातों में जमा करवाई हैं। इस योजना से छोटी जोत वाले अधिकांश किसानों को लाभ मिल रहा है। कंवरपाल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार निरंतर किसानों के हितों को सुरक्षित रखते हुए महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू कर उन्हें लाभ दे रही है।

Advertisement

Advertisement